बंद करे

दशम जलप्रपात

दिशा

दसम जलप्रपात तमारा गांव के पास रांची-टाटा रोड पर रांची शहर से 34 किमी दूर स्थित है। जगह दासम गढ़ के रूप में भी जाना जाता है। इस झरने का मुख्य जल स्रोत नदी कचनी है, जो यहां 144 फीट की ऊंचाई से आता है। इस गिरावट की अनूठी विशेषता यह है कि जब झरना देखा जाता है, तो 10 पानी की धाराएं भी गिरती दिखाई देती हैं।

फोटो गैलरी

  • दस्सम जलप्रपात

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दशम जलप्रपात की लघभग दुरी 31 किलोमीटर है

ट्रेन द्वारा

रांची रेलवे स्टेशन से दशम जलप्रपात की लघभग दुरी 26 किलोमीटर है

सड़क के द्वारा

बिरसा मुंडा बस टर्मिनल से दशम जलप्रपात की लघभग दुरी 24 किलोमीटर है